Arya P.G. College, Panipat

एन. एस. एस इकाई द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का करवाया गया आयोजन


आर्य कॉलेज की एन. एस. एस इकाई द्वारा राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एन.एस.एस अधिकारी प्रो. विवेक गुप्ता ने बताया कि इसमें कुल 842 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागी भारत के विभिन्न राज्यों जैसे पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र से थे। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने इतनी अधिक संख्या में प्रतियोगिता के लिए डॉ. विवेक गुप्ता व डॉ. मनीषा डुडेजा को बधाई दी। प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि एन. एस. एस इकाई द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम करवाते रहते है । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेते रहना चाहिए इससे उनका मनोबल बढ़ता है।

डॉ. मनीष डुडेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रश्नोत्तरी में सामान्य ज्ञान, कम्प्यूटर, तार्किक विचार, सामयिकी इत्यादि से प्रश्न पूछे गए थे। प्रश्नोत्तरी का परिणाम इस प्रकार रहा- हरियाणा से नेहा बंसल एवं गरिमा प्रथम, हरियाणा से जया चहल एवं नमन क्रमश द्वितीय एवं तृतीय तमिलनाडु से राहुल, दिल्ली से लखन पवार, उत्तर प्रदेश से सिद्धार्थ, दिल्ली से पारस रौतेला, पंजाब से शिवम पुंजल एवं जम्मू कश्मीर से फैज अहमद कावुसा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। विजेताओं को 1100 रु. प्रथम, 700 रु. द्वितीय, 500 रु. तृतीय पुरस्कार के रूप में दिए गए।