Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज की खिलाड़ियों ने हैंडबॉल और पेंचक सिलाट में जीते मेडल


Image

आर्य कॉलेज की लड़कियों ने हैंडबॉल और पेंचक सिलाट की प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर और ब्रांज मेडल जीत कर कॉलेज का नाम रोशन किया। विजेता खिलाड़ियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने कॉलेज के स्टाफ सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कॉलेज प्राचार्य डॉ.‌ जगदीश गुप्ता ने अपने बधाई संदेश में कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर नाज है की वो केवल शैक्षणिक में ही नहीं बल्कि खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में कॉलेज का नाम पूरे देश में रोशन कर रहे हैं। कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक डॉ. राजेश टूर्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 मार्च से 26 मार्च तक यूपी के बरेली में आयोजित जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में आर्य कॉलेज की बी.ए द्वितीय वर्ष छात्रा नेहा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं कॉलेज की बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा काजल ने यूपी के बनारस में 13 से 19 मार्च तक आयोजित हुई सीनियर नेशनल हैंडबॉल चैम्पियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीत कर कॉलेज का नाम रोशन किया। और गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर में 23 से 26 मार्च तक आयोजित हुई पेंचक सिलाट खेल में महाविद्यालय की बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा माफी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।