Arya P.G. College, Panipat

आर्य महाविद्यालय में हुआ ज़िला स्तरीय युवा संवाद का आयोजन


Image

आर्य महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता युवा संवाद - भारत@2047 का आयोजन किया गया जिसमें पानीपत ज़िले के समस्त महाविद्यालयों की एन एस एस इकाइयों के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आग़ाज़ सभी द्वारा मिलकर एन एस एस गीत गाकर किया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो विवेक गुप्ता ने बताया की भारत सरकार के कार्यक्रम भारत के पांच प्रण- एक युवा परिचय के अंतर्गत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आर्य महाविद्यालय को पानीपत जिले का नोडल कॉलेज बनाया गया है। इस कार्यक्रम में 18 से 22 वर्ष की आयु के पानीपत ज़िले के विभन्न महाविद्यालयों से एक स्वयंसेवक प्रति इकाई के हिसाब से एन एस एस वालंटियर्स ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने एन एस एस प्रभारी प्रो विवेक गुप्ता व डॉ मनीषा नागपाल को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रमाण - पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि विजेता प्रतिभागी विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पानीपत ज़िले का प्रतिनिधित्व करेंगे। डॉ. अनुराधा सिंह और डॉ. विजय सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मंच संचालन डॉ मनीषा नागपाल व आयुषी ने किया। प्रतियोगिता में आर्य महाविद्यालय से नैन्सी व अरुणिमा पाल ने क्रमशः प्रथम व दूसरा स्थान तथा देशबंधु राजकीय महाविद्यालय से मोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिमांशी, संजीव,ज्योति व जसमीत ने अपने काव्य पाठ से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर डॉ रामनिवास सहित कॉलेज स्टाफ व अन्य मौजूद रहे।