Arya P.G. College, Panipat

नेशनल साइंस डे पर रसायन विभाग की तरफ से पोस्टर मेकिंग कॉम्पेटिशन का करवाया आयोजन


Image

आर्य महाविद्यालय में नेशनल डे पर रसायन विभाग की तरफ से पोस्टर मेकिंग कॉम्पेटिशन का आयोजन करवाया गया। जिसमें 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया व राष्ट्रीय विज्ञान दिवस से संबंधित पोस्टर बनाए। जिसमें 50 छात्रों को बेस्ट पोस्टर का पुरस्कार दिया गया, जिसमें 30 विद्यार्थियों को प्रथम व 20 विद्यार्थियों को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का विकास होता है और यही युवा बच्चे आगे चलकर देश का विकास करने में अपना योगदान देते है। महाविद्यालय के प्रचार्य ने रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार को इस आयोजन के लिए बधाई दी और उन्होने रसायन विभाग द्वारा समय-समय पर पोस्टर प्रेंजनटेशन, विज्ञान प्रश्नोतरी व राष्ट्रीय – अतंराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस व सेमिनार का आयोजन करवाता रहता है और छात्रों में विज्ञान के प्रति जागरूकता पैदा करता है। इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार, प्रो. सुदेश, साक्षी सैनी, डॉ. सत्य जांगड़ा, निशा, वंदना व कोमल उपस्थित रहे।