Arya P.G. College, Panipat

फंडामेंटल ऑफ इंफॉर्मेशन लिटरेसी विषय पर जनसंचार विभाग द्वारा हुआ विस्तार व्याख्यान का आयोजन


Image

आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा आज "फंडामेंटल ऑफ इंफॉर्मेशन लिटरेसी" विषय पर एक दिवसीय विस्तार व्याख्यान का आयोजन करवाया गया। विस्तार व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्ता चितकारा विश्वविद्यालय, राजपुरा से डॉ.पंकज गर्ग ने शिरकत की।

मुख्य वक्ता के कालेज प्रांगण पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने स्वागत कर आभार व्यक्त किया साथ ही जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार व अन्य स्टाफ सदस्यों को विस्तार व्याख्यान के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि हमें फेक न्यूज़ से बचना चाहिए, किसी भी संदेश को सोशल मीडिया पर आगे से आगे फॉरवर्ड करने से पहले हमें उसकी प्रमाणिकता की जांच कर लेनी चाहिए। हमें अज्ञात व्यक्ति को अपने मोबाइल का ओटीपी नंबर नहीं शेयर करना चाहिए। मुख्य वक्ता डॉ.पंकज गर्ग ने सभी विद्यार्थियों को अपनी प्रस्तुति के माध्यम से कई फेक न्यूज़ दिखाए और उनको किस तरह से पहचाना जा सकता है इस बारे भी गहराई से बताया। उन्होंने गूगल पर गूगल लेंस और गूगल रिवर्स इमेज सर्च के बारे में बताया। सभी विद्यार्थियों ने प्रैक्टिकल करके तथ्यों को समझा और प्रश्नों को पूछकर जिज्ञासा को शांत किया। उन्होंने बताया कि आज के तकनीकी दौर में सूचनाओं की साक्षरता संबंधित ज्ञान होना बेहद जरूरी है | इस अवसर पर प्रो.संदीप, शिवांग व विवेक सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे |