Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में अंतरमहाविद्यालय भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


Image

आर्य कॉलेज की हिंदी साहित्य परिषद और हरकोफैड, पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में अंतरमहाविद्यालय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भाषण का विषय सतत विकास के लिए सहकारी मॉडल रहा।

कॉलेज उपप्राचार्य डॉ. नीरज ठाकुर ने बताया कि कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा संचालित हिंदी साहित्य परिषद समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाती रहती है। ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का मनोबल तो बढ़ता ही है साथ ही विद्यार्थियों को मंच पर आकर अपने मन के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने का भी अवसर मिलता है। साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने सतत विकास के लिए सहकारी मॉडल विषय पर बहुत शानदार तरीके से मंच पर अपने विचार व्यक्त किए और बताया की किस प्रकार यह सहकारी समितियां आम जनता के लिए फायदेमंद साबित हो रही हैं। अंत में उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 1500, क्रमश : 1100, 700, 500-500 के दो सांत्वना नकद पुरस्कार व ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में मंच संचालन प्राध्यापक विजय सिंह ने किया भाषण प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। आर्य कॉलेज के बीए द्वितीय वर्ष के ईशु ने प्रथम, आर्य कॉलेज की खुशबू ने द्वितीय स्थान, दिव्या ने तृतीय स्थान, अंजलि व शिवानी ने संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। निर्णायक मंडल की अहम भूमिका आर्य कॉलेज के वाणिज्य विभाग की डॉ. नंदिनी नागपाल व हिंदी विभाग से डॉ. शालिनी ने निभाई।  इस अवसर पर हरकोफैड की तरफ से ज्योति, प्रदीप व आर्य कॉलेज से प्राध्यापक गोपाल मलिक व कविता मलिक समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।