Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में हुआ रोड़ सेफ्टी पर पोस्टर मेकिंग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन


Image

आर्य महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ एवं कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ द्वारा ‘रोड सेफ्टी ड्यूरिंग फोगी डे’ विषय पर पर पोस्टर मेकिंग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. मीनल तालस एवम् कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. अनुराधा को बधाई दी। प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज द्वारा समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है जिससे बच्चों में अपने दायित्व को लेकर जागरूकता बढ़ती है।

महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. मीनल तालस एवम् कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. अनुराधा ने अपने वक्तव्य में बताया कि इस कार्यक्रम को करवाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को जागरूक करना था क्योंकि जैसे-जैसे सर्दियां बढ़ रही है, वैसे- वैसे धुंध बढ़ रही है जिसके कारण सड़क दुर्घटना अधिक हो रही है, तो लोगों को सावधानी के साथ वाहन चलाना चाहिए और साथ ही आस-पास के लोगों का भी ध्यान रखना चाहिए। इस प्रतियोगिता में 50 विद्यार्थियों की प्रतिभागिता रही जिन्होंने सड़क पर सुरक्षा का संदेश देते हुए सुंदर पेंटिंग की रचना की। प्रतियोगिता में सुजाता ने प्रथम स्थान व कशिश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।