Arya P.G. College, Panipat

राष्ट्रीय एकता शिविर में स्वयंसेविका हिमांशी ने किया कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व


Image

आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एन.एस.एस इकाई की बी.कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा हिमांशी ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक द्वारा 7 से 13 दिसम्बर तक आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लिया। इस राष्ट्र स्तरीय शिविर में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए हिमांशी ने अपनी सहभागिता दर्ज की व अपनी टीम के साथ हरियाणवी संस्कृति का प्रदर्शन किया। शिविर में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, झारखंड, राजस्थान, गुजरात सहित 17 विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। शिविर के दौरान प्रतिभागियों ने योग, प्रभातफेरी, यज्ञ, सेमिनार, भाषण, नृत्य सहित कई गतिविधियों में भाग लिया। हिमांशी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में रैली व साफ सफाई अभियान भी चलाया गया। शिविर के दौरान स्वयंसेविका हिमांशी की स्वरचित कविता व हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति को विशेष रूप से सराहा गया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने एन.एस.एस प्रभारी प्रो विवेक गुप्ता, डॉ.मनीषा डुडेजा व समस्त एन एस एस टीम को बधाई दी। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि इस तरह के शिविरों में विद्यार्थी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हैं व जीवन में आगे बढ़ने के लिए नई-नई जानकारियों के साथ नए अनुभव सीखते हैं। प्रो विवेक गुप्ता ने बताया कि शिविर के प्रतिभागियों को आगरा स्थित ताजमहल का अवलोकन करने का अवसर भी प्राप्त हुआ। इस मौके पर कॉलेज स्टाफ सहित अन्य मौजूद रहे।