Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में "मेरा मत - मेरी ताकत" विषय पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन


Image
आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज एन.एस.एस इकाई व बैंक ऑफ बड़ौदा के सयुंक्त तत्वावधान में "मेरा मत - मेरी ताकत" विषय पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के लगभग सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा पानीपत से मुख्य प्रबंधक मनोहर सिंह ने भी शिरकत की।
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मुख्य प्रबंधक मनोहर सिंह का महाविद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर आभार व्यक्त किया व इस  सफल आयोजन के लिए एन.एस.एस प्रभारी प्रो.विवेक गुप्ता व डॉ.मनीषा डुडेजा को बधाई दी। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए बढ़-चढ़कर निष्पक्ष मतदान अवश्य करना चाहिए। खासतौर पर युवा वर्ग को देश की उन्नति व समृद्धि में अपना सहयोग देते रहना चाहिए। मुख्य प्रबंधक मनोहर सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि मत का अधिकार हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाता है। मत आम व्यक्ति की ताकत है। चुनाव के समय प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी प्रलोभन और लालच के बढ़-चढ़कर मतदान करना चाहिए।
जानकारी देते हुए प्रो. विवेक गुप्ता ने बताया कि  पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बी.कॉम अंतिम वर्ष से अवनीत सिंह ने प्रथम स्थान, विकास ने द्वितीय स्थान व प्रिया झा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वहीं प्रियंका और महक को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। उन्होंने बताया कि समय-समय पर इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन महाविद्यालय द्वारा करवाया जाता है। इससे विद्यार्थियों को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी मिलती है साथ ही जागरूकता भी आती है। सभी विजेता प्रतिभागियों को बैंक ऑफ बडोदा के सौजन्य से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो.विवेक गुप्ता व डॉ.मनीषा डुडेजा ने निभाई। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ सदस्य सहित अन्य मौजूद रहे।