Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज की खिलाड़ी कोमल ने तीरंदाजी में पाया तीसरा स्थान, पांचवें स्थान पर रही छात्रा हिमांशी


Image

आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की खिलाड़ी कोमल व हिमांशी ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा 2 दिसंबर को आयोजित इंटर कॉलेज तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें बी.कॉम अंतिम वर्ष की कोमल ने तृतीय व बीए अंतिम वर्ष की छात्रा खिलाड़ी हिमांशी ने पांचवा स्थान प्राप्त किया।

प्राचार्य डॉक्टर जगदीश गुप्ता ने इस शानदार उपलब्धि के लिए दोनों खिलाड़ियों का महाविद्यालय में शानदार स्वागत किया, साथ ही शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि तीरंदाजी प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा खिलाड़ी कोमल का ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी स्तर पर भी हुआ चयन हुआ है जो कि हमारे लिए गर्व की बात है। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 24 दिन तक लगने वाले शिविर में टॉप 8 खिलाड़ियों का चयन होता है जिसमें खिलाड़ी कोमल और हिमांशी का चयन भी हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की बेटियां खेलों के साथ-साथ प्रत्येक क्षेत्र में आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हमारे देश का नाम रोशन कर रही हैं। इस मौके पर प्राध्यापिका मामनी सैनी सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।