Arya P.G. College, Panipat

आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बी.एससी नॉन मेडिकल चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने केयूके की मेरिट सूची में पाया स्थान


Image

कुरुक्षेत्रविश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा बी.एससी नॉन मेडिकल चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षापरिणाम घोषित किये गए।  जिसमें आर्यस्नातकोत्तर महाविद्यालय के  विद्यार्थियोंने स्थान बनाकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

प्राचार्यडॉ.जगदीश गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी व उज्जवलभविष्य की कामना की, साथ ही उन्होंने रसायन विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल वर्मासहित अन्य स्टाफ को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि निरंतर मेहनत व लगन सेमहाविद्यालय के विद्यार्थियों के प्रयास रंग ला रहे हैं, विद्यार्थियोंको पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं, जोकि हमारे लिए गर्व की बात है, उन्होंने आह्वान किया कि निरंतरलक्ष्य निर्धारित कर विद्यार्थी आगे बढ़ते रहें।

डॉ. अनिलवर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि साक्षी रावल ने 518 अंकलेकर पांचवा स्थान, वंदना ने 514 अंकलेकर छठा स्थान, निष्ठा, रिद्धि औरनितिका ने 509 अंक लेकर आठवां स्थान, अनुने 504 अंक लेकर 11वां और आस्था ने 498अंक लेकर 14 वां स्थान प्राप्त किया है। इसमौके पर प्रो. सुदेश, प्रो. शिखा गर्ग, डॉ. शिवनारायण, डॉ. संदीप गुप्ता, प्रो. उमेद सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।