Arya P.G. College, Panipat

उद्यमिता विकास से ही भारत बनेगा आत्मनिर्भर


Image

आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ और उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ की ओर से उद्यमी बनने के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता मिस्टर तरुण बजाज एक सफलतम उद्यमी रहे। उनके साथ मिस्टर अरुण बजाज, मिस्टर वरुण बजाज भी उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉक्टर जगदीश गुप्ता जी द्वारा उनका कॉलेज में पहुंचने पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉ गुप्ता ने इसके लिए करियर गाइडेंस इन प्लेसमेंट सेल की टीम व उद्यमिता प्रकोष्ठ की टीम को बधाई दी। डॉ गुप्ता ने बताया कि आज हमारी सरकार उद्यमिता के विकास पर बहुत जोर दे रही है। उन्होंने बताया कि सरकार की कई ऐसी स्कीम से जिसमें युवा इन स्कीम्स का फायदा उठाकर श्रम का उद्यम शुरू कर सकते हैं। उद्यमिता विकास भारत को आत्मनिर्भर बनाने बनाने की ओर एक प्रयास है।

तरुण बजाज ने बताया कि एक उद्यमी किस तरह से बना जा सकता है उन्होंने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को बताया कि सबसे पहले आपके पास एक आईडिया होना चाहिए। उस आइडिया को आप को कैसे मार्केट में बेचना है, ऐसा पैशन आपके अंदर जगाना है। किस तरह आप अपने उत्पाद को पब्लिक तक पहुंचा सकते हो। उन्होंने अपने वक्तव्य में जीरो विनियोग या कम से कम विनियोग में एक नया उद्योग कैसे शुरू किया जा सकता है। इस पर बच्चों के साथ विस्तार से चर्चा की बच्चों ने भी अपनी जिज्ञासा दिखाई वाह उनके मन में जो भी प्रश्न थे, उन्होंने तरुण बाजार से उनका उत्तर पूछा। करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल व उद्यमिता विकास सेल की टीम ने बताया उद्यमिता और उद्यमी किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक विकास का इंजन है। उद्यमिता विकास से नए रोजगार सृजित होते हैं, नवाचार को बढ़ावा मिलता है, अनुसंधान को बढ़ावा मिलता है जिससे नए उत्पाद और सेवाएं बाजार में उपलब्ध होती हैं और लोगों का जीवन स्तर भी ऊपर उठता है। इस अवसर पर करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज प्रोफेसर आस्था गुप्ता, समन्वयक डॉ रजनी शर्मा, उद्यमिता प्रकोष्ठ इंचार्ज डॉ मनीषा नागपाल, कॉरपोरेट रिलेशन अधिकारी पंकज चौधरी उपस्थित रहे। करियर गाइडेंस प्लेसमेंट सेल उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ के विद्यार्थी समन्वयक पलक अरोड़ा, ख्याति शर्मा, विधि शर्मा आदि उपस्थित रहे | इसमें 90 प्लस विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया |