Arya P.G. College, Panipat

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में साक्षी,मुस्कान और सुशील की टीम रही प्रथम


Image

आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज गायन व वादन विभाग द्वारा संगीत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में कॉलेज के लगभग 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के शानदार आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने गायन व वादन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.नीलू खालसा सहित अन्य सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रबंधन समिति के कुशल नेतृत्व में विद्यार्थी पूरे प्रदेश व देश में विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला ने कहा कि गीत और संगीत का हमारे जीवन से अटूट संबंध है, हमारे देश के गीत और संगीत के कलाकारों ने अपनी अनूठी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए पूरे विश्व में भारत देश का नाम रोशन किया है जो कि हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता व सभी स्टाफ सदस्यों को भी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर सफल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। गायन व वादन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नीलु खालसा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तीन-तीन विद्यार्थियों की छह टीमें बनाई गई। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में साक्षी, मुस्कान, सुशील की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान, इंद्रजीत, मनीषा, अन्नु की टीम ने दूसरा, हर्ष, धनवती, जतिन ने तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता व प्रबंधन समिति का भी आभार व्यक्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो.पारुल शर्मा समेत अन्य कॉलेज स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।