Arya P.G. College, Panipat

आर्य महाविद्यालय की एन.एस.एस इकाई के सचिन ने राष्ट्रीय शिविर में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन


Image

आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवक बी कॉम तृतीय वर्ष के छात्र सचिन गुम्बर ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा 12 से 18 नवंबर तक आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में सक्रिय रूप से भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित शिविर में सफल सहभागिता के लिए प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने सचिन व एनएसएस प्रभारी प्रो. विवेक गुप्ता, डॉ मनीषा डुडेजा सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। कैंप के दौरान योगा, रक्तदान, सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम, भाषण, नृत्य सहित कई गतिविधियों का आयोजन करवाया गया। भाषण प्रतियोगिता में भारत एक युवा राष्ट्र, भारत की बढ़ती जीडीपी, बेरोजगारी की चिंता, उद्यमिता के प्रति जागरूकता, पर्यावरण जागरूकता सहित कई विषयों पर प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। साथ ही शिविर में भागवत गीता के श्लोकों का पाठ व व्याख्यान भी किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि प्रो. के.सी शर्मा उपाध्यक्ष, उच्चतर शिक्षा विभाग रहे।

एन एस एस प्रभारी प्रो विवेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में सम्पूर्ण भारत के अलग - अलग राज्यों जैसे तेलंगाना, गुजरात, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान से विद्यार्थियों ने भाग लिया। इससे प्रतिभागियों में आपसी सदभाव व राष्ट्र -प्रेम की भवना बढ़ती है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से एन एस एस समन्वयक डॉ आनन्द कुमार ने आखरी दिन सचिन को प्रमाण-पत्र व मैडल पहना कर पुरस्कृत किया।