Arya P.G. College, Panipat

राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर आर्य कॉलेज में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


Image

आर्य पी.जी. कॉलेज के जनसंचार विभाग द्वारा 16 नवंबर को ‘राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस’ के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में जनसंचार विभाग के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी प्राध्यापकों व स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 जुलाई 1966 को प्रेस परिषद की स्थापना हुई थी, जिसने 16 नवंबर 1966 से औपचारिक कामकाज की शुरुआत की थी। तभी से हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन देश में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की उपस्थिति का प्रतीक है। भारतीय प्रेस परिषद भी भारतीय प्रेस की रिपोर्टिंग की गुणवत्ता की जांच करती है और पत्रकारिता की गतिविधियों पर नजर रखती है। जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. दिनेश गाहल्याण ने बताया कि स्क्रीनिंग के जरिए तीनों कक्षाओं से चार-चार विद्यार्थियों का चयन किया गया। प्रतियोगिता में तीन-तीन विद्यार्थियों की चार टीमें बनाई गई थी। सभी टीमों में तीनों ही वर्षों के विद्यार्थी शामिल थे। जिनमें से आदर्श, अंजलि, नीरज की टीम ने 85 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, प्रेरणा, लविश, रौनक, की टीम ने 70 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और दिवांशु, अंकुश, शोभित की टीम ने 65 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। प्रो. दिनेश गाहल्याण ने बताया कि जनसंचार विभाग के द्वारा आगामी दिनों में रिपोर्टिंग प्रतियोगिता एवं न्यूज एंकरिंग प्रतियोगिता भी करवाई जानी है। जिसके लिए विद्यार्थी काफी उत्साहित है और पूरे जोरो से तैयारी में लगे हुए है। इस अवसर पर जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. दिनेश गाहल्याण, प्रो.संदीप जोशी, शिवांक, विवेक शर्मा आदि मौजूद रहें।