Arya P.G. College, Panipat

निबंध लेखन में कोमल शर्मा व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता ने शिवानी ने किया प्रथम स्थान हासिल


Image

सोमवार को आर्य कॉलेज की महिला सैल व कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ इकाई के संयुक्त तत्वावधान में निबंधन लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में कॉलेज के लगभग 350 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ इकाई की प्रभारी डॉ. अनुराधा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनें प्रतियोगिताओं में कॉलेज के सभी संकायों के लगभग 350 विद्यार्थियों भाग लिया व भविष्य में ऑनलाईन पढाई, सोशल मीडिया के साकारात्मक व नकारात्मक पहलु, प्लास्टिक पर पाबंदी विषयों पर बहुत ही शानदर निबंध लिखे। वहीं बाल मजदूरी, प्लास्टिक को ना कैसे कहें और रोड सेफटी विषय  पर सुंदर-सुंदर पोस्टर बनाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को नया सीखने को मिलता है और साथ ही अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने अपने संबोधन के अंत में बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा शिवानी शर्मा ने प्रथम व बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा महक ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं निबंध लेखन प्रतियोगिता में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा कोमल ने शर्मा ने प्रथम व बीए तृतीय वर्ष तन्नू ने दूसरा स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर महिला सैल की प्रभारी डॉ. मीनल तालस, डॉ. सोनिया सोनी, सुमन शिगंला, प्राध्यापिका सुधी, ज्योति राठी, श्रुति अग्रवाल समेत सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।