Arya P.G. College, Panipat

445 अंक लेकर आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने 45वें युवा महोत्सव में लगातार 17वीं बार ओवरऑल ट्रॉफी जीत कर रचा इतिहास


Image

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के करनाल जोन के 45वें युवा महोत्सव का आयोजन पं.चिरंजीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय, करनाल में किया गया। जिसमें 70 से ज्यादा महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने 42 विधाओं में अपनी प्रस्तुतियां दी। युवा महोत्सव में एक बार फिर से आर्य महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए ओवरऑल ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच महाविद्यालय का नाम रोशन किया। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य, वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र शिंगला व सभी सम्मानित सदस्यों और प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देकर कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला ने कहा कि इस जीत का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत के साथ-साथ महाविद्यालय के प्राध्यापकों व प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता के कुशल नेतृत्व को जाता है। महासचिव सीए कमल किशोर ने कहा कि प्रबंधन समिति का हमेशा यह प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों व सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए हर प्रकार की सुविधाएं निरंतर उपलब्ध करवाई जाए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि करनाल के पं. चिरंजीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय में आयोजित 45वें युवा महोत्सव में आर्य कॉलेज के प्रतिभागियों ने कुल विधाओं 42 विधाओं में से 41 में भाग लिया और 32 विधाओं में पुरस्कार जीत कर 17वीं बार ओवर ऑल ट्रॉफी हासिल की। साथ ही उन्होंने बताया कि आर्य कॉलेज 6 बार इंटर जोनल, पाँच बार रत्नावली में ओवर ऑल ट्रॉफी हासिल कर व कई बार ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी का और कई बार साउथ एशियन इंटर यूनिवर्सिटी युवा महोत्सव में देश का प्रतिनिधित्व भी कर चुका है। अपने संबोधन के अंत में डॉ. गुप्ता ने बताया कि प्रंबधक समिति की ओर से सभी विजेता प्रतिभागियों को 500-500 रूपय देकर सम्मानित किया और साथ ही उन्होंने कॉलेज के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी डॉ. रामनिवास, मीनाक्षी चौधरी, डॉ. विजय सिंह, डॉ. नीलू खालसा समेत सभी को इस उपलब्धि पर बधाई दी। इस सम्मान समारोह के अंत में सभी विद्यार्थियों लड्‌डू बांट कर जीत की बधाई दी। डॉ. रामनिवास ने बताया इस युवा महोत्सव में आर्य कॉलेज ने कुल 445 अंक लेकर ओवरऑल ट्रॉफी हासिल की।

ये रहे युवा महोत्सव के परिणाम -

कोरियोग्राफी, क्लासिकल डांस सोलो, सोलो डांस हरियाणवी मेल, रिचुअल्स, मूक अभिनय ग्रुप डांस हरियाणवी, ग्रुप सॉन्ग जनरल, पॉप सॉन्ग हरियाणवी, फॉक इंस्ट्रूमेंटल हरियाणवी सोलो, इंडियन आर्केस्ट्रा में, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो परकशन प्रतियोगिता, हरियाणवी व हिंदी स्किट, रसिया ग्रुप डांस, क्ले मॉडलिंग, कोलाज मेकिंग, वन एक्ट प्ले हिंदी प्रतियोगिता, मिमिक्री, हरियाणवी ऑर्केस्ट्रा प्रतियोगिता, डिबेट, वेस्टर्न ग्रुप सांग में, ग्रुप डांस जनरल में आर्य कॉलेज प्रथम,  सोलो डांस हरियाणवी फीमेल, पोस्टर मेकिंग, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो नॉन परकशन प्रतियोगिता, कार्टूनिंग, डेक्लेमेशन इन संस्कृत, हरियाणवी समूह गान प्रतियोगिता, सिम्पोजियम प्रतियोगिता, सांग, वेस्टर्न वोकल सोलो प्रतियोगिता, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल सोलो प्रतियोगिता, हरियाणवी कविता पाठ, हिंदी कविता पाठ में आर्य कॉलेज द्वितीय और ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज तृतीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक समिति के कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य, वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र शिंगला व कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।