Arya P.G. College, Panipat

करियर विकास एवं जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन


Image

करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल व कल्याणी एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में करियर विकास एवं जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कल्याणी एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से मिस्टर राजेश मिस्टर संदीप, मिस श्वेता, मिस्टर नीरज, मिस्टर सुनील, व मिस्टर धर्मेंद्र का कॉलेज में पहुंचने पर प्राचार्य डॉक्टर जगदीश गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया व इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए के लिए प्रोफेसर आस्था गुप्ता, प्रोफेसर पंकज चौधरी व डॉक्टर रजनी शर्मा को बधाई दी| उन्होंने बताया की समय रहते ही विद्यार्थियों को अपने जीवन का उद्देश्य पता होना चाहिए कि उन्होंने क्या बनना है किस करियर को चुनना है! डॉ गुप्ता ने बताया कि करियर जागरूकता के साथ करियर विकास भी जरूरी है समय-समय पर इस तरह के मौके बच्चों को दिए जाते हैं ताकि विद्यार्थी सही करियर का चुनाव कर सके।

राजेश ने अपने वक्तव्य में बताया किस सही करियर चुनने में सबसे पहले लॉजिकल थिंकिंग जरूरी है। इसके अलावा बच्चों में इंटेलिजेंस के साथ-साथ इमोशनल इंटेलिजेंस का होना भी बहुत जरूरी है क्योंकि इमोशनल इंटेलिजेंस करियर विकास में हुआ करियर को निखारने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | संदीप ने अपने वक्तव्य में बताया कि जब कोई भी कंपनी प्लेसमेंट के लिए आती है तो विद्यार्थियों में किन-किन इंटरव्यू स्किल्स का होना जरूरी है। अन्य वक्ताओं ने धर्मेंद्र, सुनील, श्वेता ने अपने विचार रखे। करियर गाइडेंस प्लेसमेंट सेल की टीम ने बताया कि सही करियर का चुनाव करने के लिए विद्यार्थियों में जागरूकता का होना आवश्यक है। बच्चों में अच्छी समझ व संचार कौशल करियर विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । इस अवसर पर करियर गाइडेंस सेल की इंचार्ज प्रोफेसर आस्था गुप्ता, समन्वयक डॉ रजनी शर्मा, कारपेट रिलेशन ऑफिसर पंकज चौधरी, ईडीसी सेल की इंचार्ज डॉ मनीषा नागपाल व अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस कार्यशाला में 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया।