Arya P.G. College, Panipat

आर्य महाविद्यालय में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का हुआ शानदार आयोजन


Image

जीटी रोड स्थित आर्य पीजी कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को प्रतिभा खोज कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि (राजेश गोयल प्रान्त प्रचार प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला, वरिष्ट सदस्य विरेंद्र शिंगला, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य, निखिल शिंगला व कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने भारतेंदु मंच से प्रतिभा खोज कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मंच के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी कला निखारने का अवसर मिलता है। महाविद्यालय की प्रबंधक समिति का हमेशा यही प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समिति शैक्षणिक, खेल-कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए हर प्रकार की सुविधा कॉलेज में उपलब्ध करवाए | मुख्य अतिथि राजेश गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि मंच पर प्रस्तुति देना इतना भी मुश्किल नहीं है जितना कि हम समझते हैं, हमें अपने आप को मंच पर लाने के लिए आत्मविश्वास की आवश्यकता होती है। बस जरूरत है अपने अंदर के छिपे आत्मविश्वास को जगाने की। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से भारत की होनहार प्रतिभा को प्रस्तुत करने का एक मंच मिलता है जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है। साथ ही  उन्होंने मंच पर प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों से ये आह्वान भी किया कि उनको अपने जीवन में लोकेषणा, वित्तेषणा और आवेशणा इन तीन चीजों से हमेशा बचने का प्रयास करना चाहिए। राजेश गोयल ने यह भी कहा कि हमें अपने जीवन में एक उद्देश्य को साथ लेकर चलना चाहिए और उस उद्देश्य को पूरा करने के लिए मेहनत और ईमानदारी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने में आजादी के 75 वर्ष की चर्चा करते हुए कहा कि हम आने वाले 25 वर्षों में कुछ ऐसा काम करें जिससे आने वाले 100 वर्षों तक भी कोई भारत देश को टक्कर ना दे पाए।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में बताया कि आज आर्य पीजी कॉलेज व युवा एवं सांस्कृतिक विभाग, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के भारतेंदु मंच पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर सभी दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।  उन्होंने कहा कि मंच पर न केवल विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व का भी विकास होता है | उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत व प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि महाविद्यालय पिछले 16 वर्षों से जोनल यूथ फेस्टिवल में ओवरऑल ट्रॉफी विजेता रहा है। व पिछले 6 वर्षों से महाविद्यालय की टीम ने इंटर जोनल युवा महोत्सव में भी ओवरऑल ट्रॉफी हासिल की है और गत 5 वर्षों से कॉलेज के विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में अपना दबदबा कायम करते हुए आर्केस्ट्रा, हरियाणवी समूह लोकनृत्य व प्रोशेसन  में भी प्रथम स्थान हासिल किया है | वहीं उन्होंने बताया कि आर्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की ओर से भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए साउथ एशियन इंटर यूनिवर्सिटी कंपटीशन में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर देश का गौरव बढ़ाया है | अपने संबोधन के अंत में प्राचार्य ने डॉ.जगदीश गुप्ता ने कॉलेज के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के प्रभारी डॉ. रामनिवास व प्राध्यापिका मीनाक्षी चौधरी, डॉ. विजय सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी। और मुख्य अतिथि राजेश गोयल व अतिथि महेंद्र कसंल का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर आभार व्यक्त किया। प्रबंधक समिति के वरिष्ट सदस्य विरेंद्र शिंगला ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि विद्यार्थी पढाई के साथ-साथ खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अवश्य भाग लें। कॉलेज के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के प्रभारी डॉ. रामनिवास ने बताया कि अक्टूबर माह के तीसरे सप्ताह में करनाल जोन के जोनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन करनाल के पंडित चिरंजी लाल राजकीय महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा जिसमें हमारे विद्यार्थी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे, हमारे कॉलेज के विद्यार्थी लगभग पिछले डेढ़ माह से जोनल यूथ फेस्टिवल के लिए तैयारियों में दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं | प्रतिभा खोज कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने लाजवाब प्रस्तुतियां दी, हिंदी फिल्मी गानों से लेकर हरियाणवी, पंजाबी व संस्कृति की छंटा बिखेरते हुए ऐसी प्रस्तुतियां दी कि महाविद्यालय का पूरा प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

यूं रहे प्रतिभा खोज कार्यक्रम के परिणाम....

नृत्य प्रतियोगिता में  सरगम और अंशिका ने प्रथम स्थान, स्नेहा और प्रिया ने द्वितीय स्थान, इशिता और साहिल ने तृतीय स्थान हासिल किया वहीं लोकेश और अभय ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। म्यूजिक वॉकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विनय और अरमान ने, द्वितीय स्थान धनवाणी और खुशबू ने व तृतीय स्थान दीपक और सुशील ने हासिल किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी.कॉम आनर्स अंतिम वर्ष की दिव्या, बी.कॉम वोकेशनल अंतिम वर्ष के अमन व बीएससी कंप्यूटर सांइस द्वितीय वर्ष की पूजा ने हासिल किया। द्वितीय स्थान बीए अर्थशास्त्र आनर्स की दिव्यांशी, सिया अग्रवाल व नैंसी सैनी ने हासिल किया। तृतीय स्थान बीसीए अंतिम वर्ष के अनिकेत, बीएससी अंतिम वर्ष के अंकित कपूर व बीए अंतिम वर्ष की कोमल ने हासिल किया। भाषण में बी.ए. द्वितीय वर्ष की दिव्या ने प्रथम स्थान. बी.ए. इकोनॉमिक्स ऑनर्स द्वितीय वर्ष की अरुणिमा ने द्वितीय स्थान और बी.कॉम ऑनर्स द्वितीय वर्ष की दिपांशी ने तृतीय स्थान हासिल किया। कविता पाठ में बी.ए. द्वितीय वर्ष की तमन्ना ने प्रथम स्थान, बी.एस.सी. तृतीय  वर्ष की विजेता ने द्वितीय स्थान और बी.ए. प्रथम वर्ष की किरण ने तृतीय स्थान हासिल किया। पेटिंग प्रतियोगिता में बी.कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा तनवी व बी.ए अर्थशास्त्र ऑनर्स द्वितीय वर्ष की छात्रा चांद ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से बी.वॉक फैशन एंड टैक्सटाइल डिजाइनिंग के तृतीय वर्ष की छात्रा सुजाता व छात्र अमरप्रीत ने हासिल किया। वहीं तृतीय स्थान संयुक्त रूप से बी.कॉम अंतिम वर्ष के छात्र नरप्रीत व बी.ए अर्थशास्त्र ऑनर्स अंतिम वर्ष के छात्र अंशिमान ने हासिल किया। निर्णायक मंडल में डॉ.नीलू खालसा, प्रो.विवेक गुप्ता, डॉ. रजनी शर्मा, प्राध्यापिका पारूल और विकेंदर ने अहम भूमिका निभाई | मंच संचालन डॉ.सोनिया सोनी व प्राध्यापिका गरिमा ने किया | इस अवसर पर महेंद्र कंसल, कॉलेज उप-प्राचार्य डॉ.नीरज ठाकुर, डॉ.अनुराधा सिंह,  प्रो.सतबीर सिंह, डॉ. मधु गाबा, डॉ.गीतांजली साहनी, डॉ. मीनल तालस, प्रो.रमेश शिंगला , प्रो. उमेद,  प्रो.संदीप गुप्ता,  डॉ. शिवनारायण, डॉ. राजेश गर्ग, डॉ. विजय सिंह ,प्रा.आस्था गुप्ता , प्रो.पंकज चौधरी सहित कालेज के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के सभी सदस्य मौजूद रहे |