Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में मनाया गया एनएसएस दिवस


Image
शनिवार को आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा एनएसएस दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया| प्रतियोगिताओं में कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की| साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एनएसएस इकाई की समंवयक डॉ. मनीषा ढ़ूढेजा को बधाई दी।
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 सितम्बर 1969 से पूरे भारत में स्कूलों, कॉलेजों व विश्वविद्यालय में एनएसएस दिवस मनाया जाता है। एनएसएस दिवस के अवसर पर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया| कार्टून मेकिंग और पेपर बैग मैकिंग दोनों प्रतियोगिताओं में स्वयंसेवकओं ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। कार्टून मेकिंग में बी.कॉम की छात्रा दिव्यांशी प्रथम, बी.कॉम के विकास द्वितीय, डिम्पल ने तृतीय स्थान और सांत्वना पुरस्कार बीकॉम ऑनर्स की छात्रा सिमरन ने प्राप्त किया| पेपर बैग मैकिंग में बी.कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा शिवानी ने प्रथम, बीकॉम वोकेशनल की छात्रा तमन्ना ने द्वितीय स्थान और बी.कॉम द्वितीय वर्ष से दीपाली ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं अनु, प्रिया, सुरभि, खुशी, दीपा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। एनएसएस की समंवयक मनीषा ढ़ूढेजा ने बताया कि हमारी इकाई समय-समय पर ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करवाती रहती है। निर्णायक की भूमिका में मीनाक्षी, नीलू खालसा, आस्था गुप्ता, सोनिया सोनी, और रजनी शर्मा मौजुद रहे।