Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में एन.एस.एस इकाई द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय पोषण माह


आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज एन.एस.एस. इकाई द्वारा “राष्ट्रीय पोषण माह” के अंतर्गत हेल्थ एंड न्यूट्रीशन विषय पर एक वक्तव्य का आयोजन किया गया। वक्तव्य के सफल आयोजन के लिए कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने एन.एस.एस प्रभारी प्रो.विवेक गुप्ता व डॉ.मनीषा डुडेजा को बधाई दी और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमें स्वस्थ जीवन जीने के लिए अपनी दिनचर्या में पौष्टिक व संतुलित आहार को शामिल करना चाहिए। हमें नियमित व्यायाम करते रहना चाहिए।
कॉलेज एन.एस.एस प्रभारी प्रो.विवेक गुप्ता व डॉ.मनीषा डुडेजा ने मुख्य वक्ता डॉ. संतोष टिक्कू का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। अपने वक्तव्य में डॉ.संतोष टिक्कू ने सभी को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में गहनता से जानकारी दी। उन्होंने बताया हमें थोड़ी- थोड़ी देर बाद कुछ खाना खाते रहना चाहिए और कुपोषण से बचने के लिए अपने आहार में पाँच तत्वों को शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें साफ-स्वच्छ व पोषण से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सकारात्मक रहने गुर भी सिखाये। उन्होंने कहा कि हमें मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज स्टॉफ सदस्य व अन्य मौजूद रहे।