Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन


Image

बुधवार को आर्य पीजी कॉलेज में कॉमर्स व मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिए ओ.पी. शिंगला सभागार में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला के साथ-साथ कॉमर्स व मैनेजमेंट विभाग के प्राध्यापकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत में विद्यार्थियों को कॉलेज पर बनी डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। कॉलेज समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि समिति का हर समय ये प्रयास रहता है कि वो कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक के साथ-साथ खेल-कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों से जुडी हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाएं। जिससे ये विद्यार्थी सुविधा का सही उपयोग कर अपने जीवन में एक सफल मुकाम हासिल कर अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने कॉलेज व प्राध्यापकों का भी नाम रोशन करें। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि नए आए विद्यार्थी जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढें। कॉमर्स व मैनेजमेंट के कॉर्स में विद्यार्थियों के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं है बशर्ते विद्यार्थी अपने इन तीन वर्षों में पूरी मेहनत व लगन से अपनी क्लास लगाएं व अपनी पढाई को  पूरा समय दें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए कॉलेज के ये तीन वर्ष बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इस समय को विद्यार्थी अपने जीवन के यादगार पल बनाने की कोशिश करें। माता-पिता और प्राध्यापक हमेशा अपने बच्चों और विद्यार्थियों को आगे बढाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन चुनौतियों से भरा है जीवन में सुख-दुख, उतार-चढाव आते रहते हैं हमें किसी भी परिस्थिति में अपना मनोबल कम नहीं होने देना है, बल्कि चुनौतियों का डटकर सामना कर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढना है। डॉ. गुप्ता ने विद्यार्थियों से यह भी कहा कि वर्तमान में विद्यार्थियों को पुस्तकालय के साथ-साथ मोबाईल का भी सदुपयोग करना चाहिए आज हम गुगल व विभिन्न प्रकार की मोबाइल ऐप से भी अपनी बहुत सारी जानकारियां बढा सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को अपनी पढाई के साथ-साथ खेल-कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी जरूर भाग लेना चाहिए। जिससे हमारे अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कॉलेज की शैक्षणिक, खेल-कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों की उपलब्धियों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। इस अवसर पर कॉलेज के कॉमर्स व मैनेजमेंट विभाग के सभी प्राध्यापक व प्राध्यापिकाएं मौजूद रहे।