Arya P.G. College, Panipat

राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


Image

आर्य कॉलेज की एन.सी.सी व एन.एस.एस इकाई द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें लगभग 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें से 100 प्रतिभागियों ने स्लोगन लेखन और 50 प्रतिभागियों ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए एन.सी.सी इकाई के प्रभारी डॉ.शिव नारायण और एन.एस.एस इकाई के प्रभारी डॉ.विवेक गुप्ता और डॉ.मनीषा को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह  के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में देशभक्ति के प्रति प्रेरणा मिलती है, विद्यार्थियों को नया सीखने का अवसर मिलता है। उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ.शिव नारायण, प्रो. विवेक गुप्ता, डॉ. मनीषा ने अहम भूमिका निभाई। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी.ए. तृतीय वर्ष की जिज्ञासा, दूसरे स्थान पर बी.कॉम तृतीय वर्ष की प्रियंका पांचाल, तृतीय स्थान पर बी.एस.सी द्वितीय वर्ष का केशव जैन रहा, वहीं सांत्वना पुरस्कार बी.कॉम द्वितीय वर्ष की निकिता को मिला। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी.कॉम द्वितीय वर्ष की इशिता, दूसरे स्थान पर बी.ए. अर्थशास्त्र द्वितीय वर्ष की अरुनिमा पाल, तृतीय स्थान पर बी.कॉम द्वितीय वर्ष की तनवी गोयल रही। वहीं सांत्वना पुरस्कार बी.कॉम तृतीय वर्ष की प्रियंका पांचाल ने प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान मिलने पर क्रमश: 800, 500, 300 रुपये का नकद इनाम मिला। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ व अन्य मौजूद रहे।