Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज के 6 विद्यार्थी केयूके की मैरिट सूची में


सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र ने बीए ऑनर्स इकनॉमिक्स के छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए मेरिट सूची में छह स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले सभी विद्यार्थियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर  मिठाई खिलाकर स्वागत किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर सतबीर सिंह, डॉ.रमेश शिंगला, डॉ.रजनी शर्मा, प्राध्यापिका अंजू मलिक, करिश्मा समेत सभी स्टाफ़ सदस्यों को इस विशेष उपलब्धि पर बधाई दी।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने बी.ए. अर्थशास्त्र ऑनर्स के छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें आर्य कॉलेज की छात्रा प्रिया ने 326 अंक लेकर टॉपटेन की सूची में चौथा स्थान, छात्रा मनीषा नें 303 अंक लेकर सातवां स्थान, छात्रा उपाशी ने 300 अंक लेकर नौवा स्थान व छात्र सुमित ने 296 अंक लेकर दसवां स्थान हासिल किया। वहीं छात्रा कनिष्का, और गरिमा गाबा ने भी मेरिट सूची में स्थान हासिल किया। साथ ही उन्होंने बताया कि गत सप्ताह भी केयूके ने विभिन्न कक्षाओं के परिक्षा परिणाम घोषित किए थे जिनमें आर्य कॉलेज के लगभग 17 विद्या र्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया था। अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. सतबीर सिंह ने कहा कि हमें नये आए विद्यार्थियों से भी पूरी उम्मीद है कि ये विद्यार्थी भी भविष्य में कॉलेज का नाम रोशन करेंगे।