Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर सेमिनार का हुआ आयोजन


Image

आर्य पी.जी. कॉलेज की रेड-क्रॉस इकाई और सिविल अस्पताल, पानीपत की मानसिक स्वास्थ्य की टीम के संयुक्त तत्वावधान मे विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस का आयोजन किया गया। सिविल अस्पताल, पानीपत से मेंटल हेल्थ टीम के सदस्य साइकलोजिस्ट रवि कुमार, मनोचिकित्सक समाज सेवक विनोद कुमार और कम्युनिटी नर्स संगीता कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रूप में उपस्थित रहे। मेंटल हेल्थ टीम के सदस्य रवि कुमार (साइक्लोजिस्ट) ने आत्महत्या की रोकथाम के बारे में बताया कि जब किसी व्यक्ति के मन मे आत्महत्या करने के विचार आते है तो ऐसे समय में व्यक्ति को अपने मन की बातें ऐसे व्यक्ति के साथ करनी चाहिए जिस पर उसे विश्वास हो । साथ ही उसे कुछ ऐसा काम करना चाहिए जिससे उसके मन से नकारात्मक विचार दूर हो। विनोद कुमार (मनोचिकित्सक समाज सेवक) ने कहा कि सही समय पर सलाह और परामर्श से आत्महत्याओं को काफी हद तक रोका जा सकता है। आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने संदेश में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कॉलेज की रेड-क्रॉस इकाई, साइकोलॉजी विभाग और सिविल अस्पताल, पानीपत की मानसिक स्वास्थ्य की टीम को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी। छात्र अंकुश ने भी अपने विचार सांझा करते हुए बताया कि जब भी उनके मन मे कुछ  नकारात्मक विचार आते है तो उस समय अपने घर के पास के पार्क में जाकर मेडिटेशन करता है जिससे उसका मन शांत हो जाता है। छात्रा स्वाति ने अपने विचार सांझा करते हुए बताया कि जब भी वह उदास होती है या उसका मन दुखी होता है तो उस समय वह सकारात्मक संगीत सुनती है। इस अवसर पर कॉलेज सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।