Arya P.G. College, Panipat

कविता पाठ प्रतियोगिता में विजेता ने हासिल किया प्रथम स्थान


Image

आर्य पीजी कॉलेज की हिंदी साहित्य परिषद द्वारा 14 सितबंर तक हिंदी पखवाडा मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत 9 सिंतबर को अंत:महाविद्यालय हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। प्रतियोगिता में कॉलेज के 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कॉलेज प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र शिंगला व कॉलेज के उपप्राचार्य एवं हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. शालिनी, प्रा. गोपाल मलिक व कविता समेत कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्यों को इस प्रतियोगिता के शानदार आयोजन करवाने के लिए बधाई दी।

वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र शिंगला ने कहा कि विद्यार्थियों को पढाई के साथ-साथ इस प्रकार की गतिविधियों में भी जरूर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में बढोतरी होती है। उन्होंने हिंदी भाषा के महत्व को बताते हुए कहा कि हिंदी सिर्फ भाषा नहीं है अपितु प्राण है। साथ ही प्रतियोगिता में बेटियों की सहभागिता को देखकर उन्होंने कहा कि इस सभागार से बेटी बचाओ बेटी पढाओ का सुंदर सपना पूरा हो रहा है।

कॉलेज उपप्राचार्य डॉ. नीरज ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को कॉलेज के हिंदी विभाग की हिंदी साहित्य परिषद द्वारा अंत:महाविद्यालय हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। प्रतियोगिता में कॉलेज के सभी संकायों के लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न सामाजिक विषयों पर अपनी कविता प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि हिंदी विभाग द्वारा संचालित हिंदी साहित्य परिषद विद्यार्थियों की रचनात्मक समृद्धि के लिए समय-समय पर अनेक साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रही है। इसी कडी में हिंदी दिवस के शुभावसर पर कॉलेज में हिंदी पखवाडा मनाया जा रहा है जिसके अतंर्गत इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को मंच पर अपनी प्रतिभा को निखारने व कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कल वीरवार, 8 सितंबर को भाषण प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई थी व शनिवार, 10 सितंबर को निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन डॉ. शालिनी एवं प्राध्यापिका कविता ने किया। प्रतियोगिता की व्यवस्था व मंच संचालन प्रा. गोपाल मलिक ने किया। छात्रा शाइस्ता ने कहा कि हिंदी से ये हिंद बना हिंदी से हिंदुस्तान, हिंदी को दिलाना है विश्व में सम्मान, कभी न देख सकूंगी मैं इसका अपमान। छात्रा मीनाक्षी ने अपनी कविता के माध्यम से कहा कि अग्रेंजी केवल धन की भाषा बोल सकती है, हिंदी केवल मन की भाषा बोल सकती है, हिंदी आत्म और ज्ञान का पथ खोल सकती है। छात्रा प्रियंका ने राष्टª के माथे की बिंदी है हिंदी, जिसने काल को जीत लिया ऐसी कालजयी भाषा है हिंदी, जीवन की परिभाषा है हिंदी का सुंदरगान कर सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया। कविता पाठ प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे- प्रथम पुरस्कार बी.एससी तृतीय वर्ष की छात्रा विजेता ने, द्वितीय पुरस्कार एम.कॉम द्वितीय वर्ष के छात्र रितिक ने, तृतीय पुरस्कार बी.ए प्रथम वर्ष की छात्रा किरण ने व सांत्वना पुरस्कार बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा तमन्ना ने हासिल किया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।