Arya P.G. College, Panipat

केयूके की टॉपटेन की सूची में आर्य कॉलेज की रूपल मिश्रा ने प्रथम व गरिमा तोमर ने किया दूसरा स्थान हासिल


Image

शनिवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने बीए मास कम्यूनिकेशन के छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए,जिसमें एक बार फिर से आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए टॉप टेन की सूची में तीन स्थान हासिल कर न कॉलेज का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉक्टर जगदीश गुप्ता ने विद्यार्थियों का कॉलेज प्रांगण में पहुँचने पर स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण, संदीप जोशी, प्राध्यापिका सलोनी सिंह, विवेक शर्मा को बधाई दी।

आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे आर्य महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है कि हमारे विद्यार्थी शैक्षणिक क्षेत्र में कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं।हमें अपने विद्यार्थियों पर पूर्णता ये विश्वास है कि ये विद्यार्थी हर क्षेत्र में कॉलेज का नाम न केवल हरियाणा में बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी स्वर्णिम अक्षरों में लिख रहे हैं।

 प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र ने बीए मास कम्यूनिकेशन के छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य कॉलेज की छात्रा रूपल मिश्रा ने 433 अंक लेकर विश्वविद्यालय की टॉपटेन की सूची में प्रथम स्थान,छात्रा गरिमा तोमर ने 419 अंक लेकर दूसरा स्थान व छात्रा हर्षिता ने 412 अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया। डॉ.गुप्ता ने बताया कि कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय ने कोरोना काल के बाद 2022 में जून माह में आयोजित की परीक्षाएं ऑफ़लाइन मोड़ में आयोजित की थी जिसमें आर्य कॉलेज के बीएएमसी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला दूसरा व चौथा स्थान कर पानीपत जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि जन संसार की छात्रा रूपल मिश्रा, गरिमा तोमर व हर्षिता ने पहले 5 समस्टरों में भी विश्वविद्यालय की मैरिट सूची में पहला दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया था। उन्होंने यह भी बताया कि छात्रा गरिमा तोमर व रूपल मिश्रा वर्तमान में अलग अलग मीडिया संस्थानों में रोज़गार हासिल कर अपनी सेवाएँ दे रही हैं। इन छात्राओं ने अपनी स्नातक की परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने से पहले ही मीडिया संस्थानों में रोज़गार हासिल कर लिया था। जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण ने बताया कि विभाग में विद्यार्थियों को थ्योरी के साथ-साथ प्रेक्टिकल काम पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है जिससे विद्यार्थी अपनी स्नातक की डिग्री करने से पहले ही किसी ने किसी बड़े मीडिया स्थान संस्थानों में अपने भविष्य को उज्ज्वल कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि बीए मास कम्यूनिकेशन की डिग्री में विद्यार्थियों के लिए रोज़गार की अपार संभावनाएं हैं। इस अवसर पर डॉ. रामनिवास, प्रो. सतबीर सिंह समेत अन्य स्टाफ़ सदस्य भी मौजूद रहे