Arya P.G. College, Panipat

नई शिक्षा नीति से छात्रों को कराया गया अवगत


Image

शुक्रवार को आर्य पीजी कॉलेज मे लीगल लिटरेसी सेल और वुमन सेल के संयुक्त तत्वाधान मे एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार मे बी.ए. तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति से अवगत करवाया गया। विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति से अवगत करवाने के साथ साथ बी.ए. के बाद भविष्य में सही कोर्स चुनने से संबंधित मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम एवं कोर्सेज में आने वाले की बदलावों के प्रति जागरूक किया।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने इस सेमीनार के आयोजन के लिए डॉ अनुराधा और डॉ मीनल तालस को बधाई दी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह के सेमिनारों से बच्चों में जागरूकता फैलती है। साथ ही उन्हे दिन प्रतिदिन हो रहे नए-नए बदलावों के बारे मे पता चलता है।