Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज की चेतना दुवा केयूके की टॉप टेन की सूची में तीसरे स्थान पर


Image

बुधवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने बीसीए तृतीय समेस्टर के परिक्षा परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप टेन की सूची में सात विद्या र्थियों ने व मेरिट सूची में नौ विद्या र्थियों ने स्थान हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बुधवार को विद्यार्थियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व साथ ही कंप्यूटर विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. अदिति मित्तल व पूरे स्टाफ को इस शानदार उपल्बधि के लिए बधाई दी।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने बीसीए तृतीय समेस्टर के परिक्षा परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य कॉलेज छात्रा चेतना दुवा ने 581 अंक हासिल कर टॉप टेन की सूची में तृतीय स्थान, आशिष कुमार, नीतु व शिवम मित्तल ने 572 अंक लेकर संयुक्त रूप से पांचवां स्थान गौरव ने 571 अंक लेकर छठा स्थान, साहिल कुमार ने 570 अंक लेकर सातवां स्थान, अंकिता ने 564 अंक लेकर नौवां स्थान  व सचिन मान और प्रेरणा ने क्रमश 559 व 558 अंक लेकर मेरिट सूची में स्थान हासिल किया। साथ ही उन्होंने बताया कि आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीसीए और बी.एससी अंतिम वर्ष के 15 विद्यार्थियों का कई बड़ी कंपनीयों में चयन हुआ। उन्होंने बताया की बीसीए अंतिम वर्ष से अमित कुमार को टीसीएस कंपनी में, प्रमोद को टीसीएस कंपनी में, बीएससी अंतिम वर्ष से दिव्या व रिचा को विपरो टेक्नोलॉजी प्रा.लि, बीसीए अंतिम वर्ष से पारस सिंघल को विपरो, टीसीएस, इन्फोसिस में , विनय गोस्वामी को इन्फोसिस में, बीएससी अंतिम वर्ष  से अमित विपरो में, बीसीए अंतिम वर्ष से  प्रिया रानी को टीसीएस, बीसीए अंतिम वर्ष से आंचल, मानसी को टीसीएस, हीमांशु शर्मा को टीसीएस, विपरो, कैपजेमिनी,  सिद्धांत  दुबे को विपरो, विशाल कुमार को इन्फोसिस, कुनाल शर्मा को विपरो, इन्फोसिस, एटोस सिंटेल, बीएससी अंतिम वर्ष से कीर्ति की टीसीएस, विपरो, इन्फोसिस में प्लेसमेंट हुई है । इस अवसर पर प्रो. विकास काठपाल, प्राध्यापिका प्रिया शर्मा, वीनु भाटिया, डॉ. पूनम शिंगला, अंजू व अनिता धवन समेत अन्य सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।