Arya P.G. College, Panipat

आर्य पीजी कॉलेज के प्राणी शास्त्र विभाग के विद्यार्थियों द्वारा किया गया विदाई समारोह का आयोजन


Image

आर्य पीजी कॉलेज के प्राणी शास्त्र विभाग के विद्यार्थियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर्स ने सीनियर्स को विदाई पार्टी दी। विदाई समारोह में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और बधाई दी। फेयरवेल पार्टी में सानिया को मिस फेयरवेल व अमन मिस्टर फेयरवेल चुने गए|

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आपसी भाईचारे की भावना बढ़ती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी तीन वर्ष में आपस में इस तरह जुड़ जाते हैं की कॉलेज उनको अपने परिवार के जैसा लगने लगता है। उन्होंने यह भी कहा की हमें जीवन के अनुभवों से नया सीखने को मिलता है व हमें हमेशा कुछ नया सीखते रहना चाहिए। इस अवसर कला संकाय के सभी प्राध्यापक व प्राध्यापिकाऐं मौजूद रही।

ये रहे परिणाम : मिस फेयरवेल का खिताब सानिया व मिस्टर फेयरवेल का ख़िताब अमन के सिर सजा , इवनिंग स्टार विश्वास, पर्ल ऑफ द पार्टी  को चुना गया। मिस एलिगेंट का खिताब करीना को दिया गया | हैड ऑफ पार्टी का खिताब मिस्टर कपिल को दिया गया, और इसी के साथ बैकबोन ऑफ द पार्टी का खिताब मिस्टर मयंक , मिस्टर अमित, और मिस्टर आकाश को दिया गया। ग्लोरी ऑफ द ईवनिंग का खिताब मिस करिश्मा को दिया गया । कराउन ऑफ द पार्टी का खिताब चारू को दिया गया । क्वीन ऑफ द पार्टी का खिताब सृष्टि को दिया गया