Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज के बीसीए और बीएससी अंतिम वर्ष के 15 विद्यार्थियों का हुआ कई बड़ी कंपनियों में चयन


Image

आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीसीए और बीएससी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का कई बड़ी कंपनियों में चयन हुआ। कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देने के साथ-साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने महाविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.आदित्य मित्तल सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय समय-समय पर अपने विद्यार्थियों को जॉब प्लेसमेंट की सुविधा भी प्रदान करता है, हर वर्ष यहां से बहुत विद्यार्थी अपने टेलेंट और कड़े परिश्रम के दम पर नौकरी हासिल करते है । इस साल भी बीसीए और बीएससी विभाग के अंतिम वर्ष के पंद्रह  विद्यार्थियों की विभिन्न नामी कंपनी में प्लेसमेंट हुई है। जो कि हमारे लिए गर्व की बात है।

जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया की 15 विद्यार्थी ऐसे है जिन्हें यह सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है, उन्होंने बताया की बीसीए अंतिम वर्ष से अमित कुमार को टीसीएस कंपनी में, प्रमोद को टीसीएस कंपनी में, बीएससी अंतिम वर्ष से दिव्या व रिचा को विपरो टेक्नोलॉजी प्रा.लि, बीसीए अंतिम वर्ष से पारस सिंघल को विपरो, टीसीएस, इन्फोसिस में , विनय गोस्वामी को इन्फोसिस में, बीएससी अंतिम वर्ष  से अमित विपरो में, बीसीए अंतिम वर्ष से  प्रिया रानी को टीसीएस, बीसीए अंतिम वर्ष से आंचल, मानसी को टीसीएस, हिमांशु शर्मा को टीसीएस, विप्रो, कैपजेमिनी,  सिद्धांत  दुबे को विपरो, विशाल कुमार को इन्फोसिस, कुणाल शर्मा को विप्रो, इंफोसिस, एटोस सिंटेल, बीएससी अंतिम वर्ष से कीर्ति की टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस में प्लेसमेंट हुई है । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों व प्राध्यापकों को उनकी कड़ी मेहनत और लगन की सराहना करते हुए उनको शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर कंप्यूटर विभाग के  प्राध्यापक प्रो.विकास काठपाल, प्राध्यापिका वीनू भाटिया, प्रिया शर्मा, पूनम शिंगला, अनीता धवन समेत अन्य कॉलेज स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।