Arya P.G. College, Panipat

अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन


Image

आर्य कॉलेज के अर्थ शास्त्र विभाग में हुआ विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन। आयोजन में मुख्य वक्ता के तौर पर इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर, रेवाड़ी के अर्थ शास्त्र विभाग से प्रो. सोनू मदान ने शिरकत की । कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश ने मुख्य वक्ता का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने स्वागत कर आभार प्रकट किया व साथ ही अर्थ शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सतबीर सिंह व पूरे अर्थ शास्त्र विभाग के सभी स्टाफ सदस्यों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जो विद्यार्थी मास्टर डिग्री करने के बाद पी.एचडी करना चाहते हैं उन विद्यार्थियों के लिए ऐसे कार्यक्रम बहुत ही लाभदायक होते हैं। मुख्य वक्ता प्रो. सोनू मदान ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों व शोधार्थियों को डाटा एनएसएसओ नेशनल सैमपलिंग सर्वे ऑर्गेनाइजेशन के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी बताया की अपनी थीसिस लिखते समय हम अपने डाटा को एनएसएसओ की सहायता से किस प्रकार उसका प्रयोग करते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की कोरोना काल में एनएसएसओ शोधार्थियों के लिए सरकार ने फ्री उपलब्ध करवाया था। प्रो. सतबीर सिंह ने बताया की आज का विस्तार व्याख्यान का आयोजन एम.ए के विद्या र्थियों व शोधार्थियों के लिए करवाया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों को नया सीखने को मिलता है। इस अवसर पर अर्थ शास्त्र विभाग के सभी प्राध्यापक व प्राध्यापिकाऐं मौजूद रही।