Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस पर हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन


Image

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आर्य महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ एवं कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ के द्वारा स्लोगन राइटिंग एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कानूनी जागरुकता प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ. अनुराधा व महिला प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ. मीनल तालस को बधाई दी। इसी के साथ उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों मे विद्यार्थियों को बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्राचार्य ने बताया कि आज के समय में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए जिससे वातावरण शुद्ध होगा। प्रतियोगिता में बच्चों ने स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया व प्राचार्य ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। बी.ए. वोकेशनल टेक्सटाइल व फैशन डिजाइनिंग की सुजाता (प्रथम वर्ष) प्रथम व मोहित (द्वितीय वर्ष) द्वितीय व लाडली (बीए प्रथम वर्ष) तृतीय स्थान पर रही।