Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में हुआ तीन दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन


Image

आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 30 मई से लेकर 1 जून तक तीन दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा सेमिनार का आयोजन किया गया । यह आयोजन गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ संतोष टिक्कू के द्वारा करवाया गया। जिसमें बहुत बडी संख्या में छात्र व छात्राओं ने बढ-चढ कर भाग लिया। जिसमें बच्चों को बताया गया कि अगर किसी आदमी को किसी भी प्रकार की चोट लग जाती है जैसे- दुर्घटना से लगी चोट, बिजली का करंट, पानी में डूबना इत्यादि तो डॉक्टर के पास पहुंचने से पहले उसे किस तरह का उपचार देना चाहिए। साथ ही अन्य जानकारी जैसे शरीर के किस हिस्से (जैसे कि- हाथ, पैर, घुटना, सिर, बाजु, उंगलिया इत्यादि) पर चोट लगी है, की पहचान करना और उस भाग में जो पट्टी बांधी जाती है उसको बांधने का सही तरीका इत्यादि। क्योंकि अगर चोट पर बंधी पट्टी का तरीका सही नहीं है तो व्यक्ति को अधिक दर्द हो सकता है और अगर पट्टी सही बंधी हो तो व्यक्ति को कुछ आराम महसूस होता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने विभागाध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी आयोजित करवाए जाएंगे । इस आयोजन में डॉ कंचन प्रभाती, सोनम और वैशाली उपस्थित रहे।