Arya P.G. College, Panipat

आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ


Image

आर्य पीजी कॉलेज में हुआ 21 दिवसीय योग शिविर का आज शुभारंभ हुआ। इस शिविर का आयोजन 1 जून से 21 जून तक किया जाएगा जोकि आर्य कॉलेज के प्रांगण में प्रातः काल 7-8 बजे तक कराया गया है। इस शिविर का आयोजन आर्य कॉलेज और भारतीय योग संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में कराया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन तथा सरस्वती वंदना से आरंभ हुआ। इस योग शिविर के प्रशिक्षक नरेश कम्बोज व उनकी सहयोगी चिन्नू अरोड़ा रही। कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग तरह के आसन व प्राणायाम कराए गये। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता योग करने से इम्युनिटी बढ़ती है जिससे शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ जाती है। इसलिए हमें प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए। इस योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन डॉ. रजनी शर्मा (अर्थशास्त्र विभाग) व डॉ. सोनिया सोनी (अंग्रजी विभाग) द्वारा कराया जा रहा है। श्री पंकज चोधरी व श्रीमती नेहा बंसल ने इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दी। योग शिविर के प्रथम दिन 200 विद्यार्थी व अध्यापक मौजूद रहे।