Arya P.G. College, Panipat

आर्य महाविद्यालय में पर्यटन विभाग ने करवाया एक दिवसीय कार्यशाला का शानदार आयोजन


Image
36 से अधिक विद्यार्थियों का हो चुका है अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में चयन: डॉ. जगदीश गुप्ता


आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज कॉलेज पर्यटन विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का शानदार आयोजन करवाया गया। कार्यशाला में पर्यटन विभाग के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कार्यशाला में पंडित चिरंजी लाल राजकीय कॉलेज करनाल से डॉ.कमल कुमार, फैंटेसी ट्रेवल्स पानीपत से निदेशक गिरीशलखिना ने बतौर मुख्य वक्ता वक्ता शिरकत की।


प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने सभी वक्ताओं का महाविद्यालय प्रांगण पहुंचने पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागतकर आभार जताया, साथ ही कॉलेज पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.अंकुर मितल सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को कार्यशाला के सफल आयोजन की बधाई दी व विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डॉ. जगदीशगुप्ता ने बताया कि पर्यटन क्षेत्र निरंतर प्रगति की तरफ अग्रसर है, पर्यटन क्षेत्र में मनोरंजन के साथ-साथ नया सीखने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के पर्यटन विभाग के 36 विद्यार्थियों का चयन अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में हो चुका है। उन्होंने बताया कि इन कंपनियों के रीजनल ऑफिस चंडीगढ़, नोएडा,दिल्ली, गुड़गांव के साथ साथ कई मेट्रो शहरों में है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार के सुनहरे अवसर मिल रहे हैं।


पंडित चिरंजी लाल राजकीय कॉलेज करनाल से सहायक प्रो.डॉ.कमल कुमार ने पर्यटन के विकास, जनसंचार, प्रोत्साहित करने के साथ-साथ कई अन्य विषयों की बारीकियों के बारे गहनता से समझाया। उन्होंने बताया कि पर्यटन क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।


प्रो.अंकुर मित्तल ने बताया कि समय-समय पर इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन करवाया जाता है। उन्होंने सभी वक्ताओं, प्राचार्य व महाविद्यालय प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो.संदीप, प्राध्यापिका रेनू सहित कई अन्य स्टाफ मौजूद रहे।