Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में वीडियो प्रोडक्शन पर दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ


Image

आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज जनसंचार विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय वीडियो प्रोडक्शन कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला में जनसंचार के विभाग के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यशाला के शुभारंभ में शाह सतनाम कॉलेज, सिरसा से सहायक प्राध्यापक अजीत सिंह ने शिरकत की। कॉलेज प्रांगण पहुंचने पर कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी डॉ रामनिवास ने पौधा देकर मुख्य वक्ता का स्वागत किया। उन्होंने जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.दिनेश कुमार को कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए बधाई दी, व विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

मुख्य वक्ता अजीत सिंह ने सभी विद्यार्थियों को वीडियो प्रोडक्शन की बारीकियों के बारे में समझाया, उन्होंने बताया कि आज तकनीकी के दौर में हम कैसे रचनात्मक तरीके से कुछ नया कर सकते हैं व निरंतर आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज प्रतिस्पर्धा का दौर है, निरंतर प्रयास करते रहने से हमें नया सीखने का अवसर मिलता है। वीडियो प्रोडक्शन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि समय-समय पर विभाग द्वारा इस तरह की गतिविधियां करवाई जाती हैं ताकि विद्यार्थियों को नया सीखने का अवसर मिले। इस अवसर पर प्रो. सतबीर सिंह, डॉ. रितु मढाढ , प्रो.संदीप सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।