Arya P.G. College, Panipat

यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप में आर्य कॉलेज की अन्नु ने जीता कांस्य पदक


Image

आर्य कॉलेज की छात्रा अन्नू रावल ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक आयोजित यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप में कांस्स पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। शुक्रवार को कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने छात्रा अन्नु रावल का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया व छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ.राजेश टूर्ण, कोच राजेन्द्र देशवाल व सचिन को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई। आर्य कॉलेज प्रंबधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिगंला ने इस शानदार उपलब्धि पर पूरे आर्य कॉलेज परिवार को बधाई दी और कहा कि हमारे महाविद्यालय के छात्र और छात्राएं केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी राज्य में ही नहीं अपितु देश और विदेश में भी कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की कॉलेज के बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अन्नू रावल ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में 11 अप्रैल से 16 अप्रैल 2022  तक आयोजित यूथ वॉलीबाल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। उन्होंने यह भी बताया कि आर्य कॉलेज के छात्र और छात्राएं खेलों में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार के प्रो कबड्‌डी में आर्य कॉलेज के पांच खिलाड़ियों का चयन अलग-अलग टीमों में हुआ था, और इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर खूब वाह वाही लूटी। इस अवसर पर कॉलेज प्रंबधक समिति के महासचिव, सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य, वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र शिंगला,प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ.राजेश टूर्ण, कोच राजेन्द्र देशवाल व सचिन सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।