Arya P.G. College, Panipat

आर्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय एन.एस.एस शिविरों में लिया बढ़-चढ़कर भाग, कई विधाओं में जीते पुरस्कार


Image

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के तत्वावधान में आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एन.एस.एस इकाई के स्वयंसेवकों ने एस.ए जैन, कॉलेज अंबाला व एस.डी कॉलेज पानीपत में आयोजित सात दिवसीय (दिन व रात्रि) शिविरों में भाग लिया। एस.ए जैन, कॉलेज अंबाला में 24 से 30 मार्च व एस.डी कॉलेज पानीपत में 23 से 29 मार्च को शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में  प्रमुख रूप से भागीदारी रखने के लिए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने एन.एस.एस समन्वयक प्रो.विवेक गुप्ता व डॉ.मनीषा डुडेजा को बधाई दी व सभी स्वयंसेवकों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की। जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि  एस.ए जैन, कॉलेज अंबाला में शिविर के दौरान आयोजित गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें ग्रुप डांस में शिवानी  प्रथम, मोनिका द्वितीय, सोलो डांस में प्रीति प्रथम व दीक्षा द्वितीय, स्किट में मनीषा प्रथम व दीक्षा तृतीय स्थान पर रही। वहीं माइम में दीक्षा व रमन ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। थ्री लेग रेस में प्रिंस व सिद्धार्थ ने ट्रॉफी जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि हमें निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए हमें इस प्रकार की गतिविधियों से सीख कर समाज हित में जागरूकता लाकर कार्य करते रहना चाहिए। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र से एन एस एस समन्वयक डॉ दिनेश राणा ने दोनों शिविरों में शिरकत करते हुए सभी स्वयंसेवकों को बधाई दी व कहा कि आर्य महाविद्यालय की एन एस एस इकाई सभी कार्यों में सदैव अग्रणी रहती है। आर्य महाविद्यालय की एन एस एस इकाई को लगातार चार वर्षों से सर्वश्रेष्ठ इकाई के खिताब से भी नवाज़ा गया है। एन.एस.एस समन्वयक प्रो.विवेक गुप्ता ने बताया कि पूरा वर्ष एन.एस.एस के स्वयंसेवक विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लेते हैं, इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थियों को नया सीखने का अवसर मिलता है, साथ जनसेवा की भावना भी जागृत होती है। डॉ.मनीषा डूडेजा ने बताया कि हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ सदस्यों सहित अन्य मौजूद रहे।