Arya P.G. College, Panipat

अर्थशास्त्र विभाग के आठ विद्यार्थियों ने की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण


Image
आर्य कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के एक साथ आठ विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। आर्य कॉलेज  प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला,महासचिव सीए कमल किशोर व प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता और अन्य सम्मानित सदस्यों ने विद्यार्थियों का कॉलेज प्रांगण में पहुँचने पर स्वागत किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही अर्थशास्त्री विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर सतबीर सिंह प्रोफसर रमेश सिंगला,प्राध्यापिका डॉ.रजनी शर्मा समेत सभी स्टाफ़ सदस्यों को बधाई दी। आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला ने कहा कि आर्य कॉलेजके विद्यार्थी हर क्षेत्र में कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं,उन्होंने कहा कि प्रबंधक समिति का भी हर संभव यह प्रयास रहता है कि हम विद्यार्थियों को महाविद्यालय में बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाएं जिससे विद्यार्थी अपने कॉलेज के साथ-साथ अपने माता-पिता अपने ज़िले,प्रदेश व देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करें।
प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एम.ए अर्थशास्त्र के आठ विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर शानदार उपलब्धि हासिल की है।उन्होंने बताया कि कॉलेज की छात्रा नेहा, मानसी,रितु, रितु देवी, दिशा,ज्योति अमित व चंचल ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है जो की पूरे आर्य कॉलेज के लिए गर्व का विषय है। वही अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक प्रो. रमेश शिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र ने अर्थशास्त्र के दूसरे और चौथे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जिसमें चौथे समेस्टर की छात्रा नेहा ने 1803 अंक लेकर के साथ केयूके की मेरिट सूची में दूसरा स्थान,छात्रा रितु देवी 1755 अंकों के साथ चौथा स्थान, मीनल सलूजा ने 1744 अंक लेकर पांचवें स्थान,कीर्ति जैन ने 1656 अंक लेकर बाहरवाँ स्थान, वही सालू और पूजा गोयल ने 1653 अंक लेकर संयुक्त रूप से तेरहवाँ स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि एमए इकनॉमिक्स के द्वितीय सेमेस्टर में विभाग की छात्रा मनीषा ने 456 अंक लेकर सातवाँ स्थान नैनशी ने 444 को अंकों के साथ नौवाँ स्थान व नीरू ने 444अंकों के साथ चौदवाँ स्थान हासिल किया। इस अवसर पर डॉ.वर्षा, प्राध्यापिका अंजू मलिक व नेहा सहित अन्य स्टाफ़ सदस्य मौजूद रहे |