Arya P.G. College, Panipat

माधवा मेथैमेटिक्स प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन


Image
आर्य कॉलेज के गणित विभाग के 10 विद्यार्थियों ने माधवा मथैमेटिक्स प्रतियोगिता 2022 में शानदार प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने विजेता विद्याथिर्यों का कालेज प्रांगण मे पहुंचने पर स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शिव नारायण समेत पूरे स्टाफ सदस्यों को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माधवा मथैमेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन एस.पी कॉलेज पुणे और होमी भाभा सेंटर फॉर सांईस एजूकेशन टी.आई.एफ.एर मुंबई द्वारा आयोजित करवाय गया जिसमें आर्य कॉलेज के 200 विद्याथिर्यों ने भाग लिया व इस प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज के प्रियंका, ईशा,रचना, हर्षिता, सचिन, सुमित, नितेश,जिज्ञासा, हिमांशी, रिया ने प्रतियोगिता में शानदार प्रर्दशन कर कॉलेज का नाम रोशन किया। डॉ.शिव नारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्य पीजी कॉलेज के गणित विभाग, आईक्यूएसी व एफडीपी सेल के संयुक्त तत्वावधान में  "आजादी का अमृत महोत्सव: देश के स्वतंत्रता संग्राम में गणित और गणितज्ञ का योगदान" पर माइक्रोसॉफ्ट प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक वर्चुअल आमंत्रित वार्ता का आयोजन करवाया गया। वेबिनार में मुख्य वक्ता के तौर डॉ. उर्वशी अरोड़ा, एसोसिएट प्रोफेसर गणित विभाग, राजधानी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से रहे । व्याख्यान में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। डॉ.शिव नारायण, पंकज चौधरी समन्वयक एफडीपी सेल ने  व्याख्यान में जुड़े सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।  डॉ. उर्वशी अरोड़ा ने अपने व्याख्यान में  गणितज्ञ सूर्य सेन, बाल गंगाधर तिलक आदि के बारे में चर्चा की, जिन्होंने स्वतंत्रता सेनानी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने नेताजी सुभाष के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने के चंद्र बोस के कहा कि कैसे, उन्होंने अपने लोगों के साथ सरल अंकगणितीय चालों का उपयोग करते हुए, ब्रिटिश सेना के लोगों को भ्रमित और मूर्ख बनाया।  उनका मानना था कि एक गणितज्ञ के लिए उनका दिमाग अपने आप में सबसे अच्छा उपकरण होता है और अनुसंधान के संसाधनों या धन पर बहुत कम निर्भरता होती है।  अंत में गणित विभाग के प्रमुख डॉ. शिव नारायण ने धन्यवाद सभी का धन्यवाद किया।  सभी संकायो के  सदस्य वेबिनार में शामिल हुए प्रतिभागियों से प्राप्त फीडबैक के अनुसार, यह एक बहुत अच्छा सीखने का अनुभव रहा। इस अवसर पर डॉ. शिवनारायण, डॉ.संदीप गुप्ता, प्रो.उमेद सिंह, प्राध्यापिका प्रिया गुप्ता, नेहा भारद्वाज प्रो.माणिक, प्रो. अमनदीप सिंह, प्राध्यापिका काजल, निधि, मीनू, सोनिया, इंदू, साक्षी समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।