Arya P.G. College, Panipat

सात दिवसीय विशिष्ट एनएसएस शिविर का हुआ शानदार समापन


Image

आर्य कॉलेज में चलाए गए सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आज शानदार समापन हो गया। समापन से पहले पांच टीमों का गठन कर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। वहीं स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखाकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत अनन्या के शास्त्रीय नृत्य से हुई। सारिका और हिमांशी ने कविता और राहुल ने रागनी गाकर सभी को गदगद कर दिया।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि एन एस एस विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास का एक कम्पलीट पैकेज है। उन्होंने एन.एस.एस समन्वयक प्रो.विवेक गुप्ता व डॉ.मनीषा डुडेजा सहित सभी स्टाफ सदस्यों के कार्य की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी। एन.एस.एस समन्वयक प्रो.विवेक गुप्ता ने बताया कि शिविर से विद्यार्थियों में अनुशासन, एकता व भाईचारे की भावना उत्पन्न होती है। डॉ मनीषा डुडेजा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन के खट्टे - मीठे अनुभव विद्यार्थियों को ताउम्र प्रेरणा देते रहते हैं। समापन पर सभी प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक का पुरस्कार ममता, रितिका, रमन व तरुण को दिया गया। इस मौके पर प्रो. विवेक गुप्ता, डॉ.मनीषा डुडेजा, प्रो.पंकज चौधरी, प्राध्यापिका श्वेता शर्मा, शीनू, शिखा सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।