Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में मीडिया कॉम्पिटिशन का हुआ शानदार आयोजन


Image

आर्य कॉलेज के जनसंचार विभाग द्वारा इंटर कॉलेज मीडिया कॉम्पिटिशन का आयोजन करवाया गया। आयोजन में करनाल,रोहतक व पानीपत के विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।मीडिया कॉम्पिटिशन में कॉलेज के प्राध्यापकों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार बाँट कर सम्मानित किया। आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को मंच पर लाने का काम करती है।अतः विद्यार्थियों को इस तरह है की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।

कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने दूसरे कॉलेजों से आए प्रतिभागियों व प्राध्यापकों का स्वागत किया।व इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण, डॉ. रितु मढ़ाढ, प्रो. संदीप जोशी व विवेक शर्मा सहित सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। डॉ.जगदीश गुप्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के जनसंचार विभाग द्वारा मीडिया कॉम्पिटिशन का आयोजन करवाया गया। कॉम्पिटिशन में न्यूज़ रीडिंग,रिपोर्टिंग,फोटोग्राफ़ी,फ़ोटो कैप्शन राइटिंग जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई ।मीडिया कॉम्पिटिशन में पानीपत के साथ-साथ रोहतक व करनाल जिलों के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं जनसंचार के विद्यार्थियों के लिए प्रैक्टिकल सीखने का बहुत अच्छा ज़रिया हैं। विद्यार्थियों को इन प्रतियोगिताओं से मीडिया में किस तरह से काम किया जाता है, की जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पूरी लगन व मेहनत से प्रैक्टिकल कार्य करने चाहिए, मीडिया में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। प्रो. पंकज चौधरी ने सभी प्रतिभागियों व उनके साथ आए प्राध्यापकों का इस कार्यक्रम में आने के लिए आभार व्यक्त किया। जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण ने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए कार्यशालाएं, विस्तार व्याख्यान, सेमिनार व इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती रहती हैं । उन्होंने बताया कि न्यूज़ रीडिंग में आर्य कॉलेज की हर्षिता ने प्रथम स्थान, ऑल इंडिया  जाट हीरोज मेमोरियल कॉलेज,रोहतक की निधि ने द्वितीय स्थान, पं. चिरंजी लाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,करनाल की छात्रा साक्षी ने तृतीय स्थान  वहीं सांत्वना पुरस्कार डीएवी पीजी कॉलेज,करनाल की छात्रा कनिका ने हासिल किया। रिपोर्टिंग में  आर्य कॉलेज की छात्रा वनिता ने प्रथम स्थान , पं. चिरंजी लाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,करनाल की छात्रा साक्षी ने द्वितीय स्थान, ऑल इंडिया  जाट हीरोज मेमोरियल कॉलेज रोहतक के छात्र रोहित ने तृतीय स्थान, व सांत्वना पुरस्कार  डीएवी पीजी कॉलेज,करनाल की छात्रा शालिनी ने हासिल किया। फोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता में पं. चिरंजी लाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,करनाल के छात्र अजय ने प्रथम स्थान, डीएवी पीजी कॉलेज,करनाल के छात्र आकाश ने द्वितीय स्थान, आर्य पीजी कॉलेज के अनुराग मिश्रा ने तृतीय स्थान वहीं ऑल इंडिया  जाट हीरोज मेमोरियल कॉलेज रोहतक के छात्र कमल ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। फ़ोटो कैप्शन राइटिंग  में आर्य कॉलेज की छात्रा जानवी ने प्रथम स्थान, ऑल इंडिया  जाट हीरोज मेमोरियल कॉलेज,रोहतक के छात्र जतिन ने द्वितीय स्थान, पं. चिरंजी लाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,करनाल के छात्र अजय ने तृतीय स्थान, डीएवी पीजी कॉलेज,करनाल के छात्र आकाश ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। डॉ.सोनिया सोनी,डॉ. कंचन प्रभाती, प्रो. आस्था गुप्ता, प्रो. पंकज चौधरी ने निर्णायक मंडल की अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ. शिव नारायण, प्राध्यापिका सुमन शिंगला, प्रो. प्रिया शर्मा समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।