Arya P.G. College, Panipat

सात दिवसीय विशिष्ट एनएसएस शिविर के छठे दिन चलाया गया स्वच्छता अभियान


Image

आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आर्य कॉलेज में चलाए जा रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के छठे दिन की शुरुआत योग व प्राणायाम के साथ-साथ सूर्य नमस्कार अभ्यास से हुई। वहीं आज सभी स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान के दौरान सभी पार्को, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्टोर व कमरों की भी साफ-सफाई की और पेड़-पौधों की कटाई- छंटाई भी की। प्रातः कालीन सत्र में स्टडी अब्रॉड संस्था से काउंसलर मनीषा आहूजा ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। उन्होंने अपने वक्तव्य में जीवन में तीन जादुई शब्द 'कब, कहाँ और कितना' के उचित प्रयोग के बारे में कहा। उन्होंने बताया कि किस तरह से हमें अपनी दिनचर्या में खाना,सोना, बोलने और हंसने में इन शब्दों को अमल में लाना चाहिए। उन्होंने 'नेवीगेटिंग रिलेशनशिप और सेटिंग बाउंड्रीज' विषय पर विस्तार से चर्चा की। विद्यार्थियों को परीक्षाओं और साक्षात्कार के दौरान किस तरह से तैयारी करनी चाहिए इस बारे में बताने के साथ-साथ बॉडी लैंग्वेज के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने दाएं और बाएं ब्रेन सिस्टम को जागृत करने बारे बताया।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने संदेश दिया कि है हमारी एन एस एस इकाई समाज सेवा में सदैव अग्रणी रहती है इससे विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है। आज लगातार छठे दिन स्वयंसेवकों द्वारा तमाम कई प्रकार की गतिविधियों में भाग लिया जा रहा है जिससे काफी कुछ नया सीखने का अवसर मिलता है।  उन्होंने एन.एस.एस समन्वयक प्रो. विवेक गुप्ता व डॉ.मनीषा डुडेजा सहित सभी स्टॉफ सदस्यों को बधाई दी। मंच संचालन प्रो. पंकज चौधरी ने किया। सांयकालीन सत्र में इनडोर व आउटडोर गेम्स का आयोजन प्रो. शिखा के नेतृत्व में करवाया गया। एन.एस.एस समन्वयक प्रो. विवेक गुप्ता ने बताया कि इनडोर और आउटडोर गेम में खो-खो, म्यूजिकल चेयर के साथ साथ कई  प्रबंधकीय गतिविधियां करवाई गयीं। डॉ मनीषा ने बताया की इस तरह के शिविरों से भाईचारे व एकता की भावना भी उत्पन्न होती है। इस मौके पर प्रो. विवेक गुप्ता, डॉ.मनीषा डुडेजा, प्रो. पंकज चौधरी, प्राध्यापिका श्वेता शर्मा,शीनू, सोनिया, अनामिका सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।