Arya P.G. College, Panipat

सात दिवसीय विशिष्ट एनएसएस शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों ने सीखे प्राकृतिक चिकित्सा के नुस्खे


Image

आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आर्य कॉलेज में चलाए जा रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के पांचवें दिन की शुरुआत वंदे मातरम गीत के साथ हुई। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने संदेश में बताया कि एन.एस.एस शिविर में स्वयंसेवक रोज़ाना कुछ नया सीखकर अपने भविष्य का निर्माण करने के साथ-साथ समाज को भी जागरूक कर रहे हैं जो कि सराहनीय कदम है। उन्होंने आह्वान किया कि हमें मिलकर इस तरह की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने एन.एस.एस समन्वयक प्रो. विवेक गुप्ता व डॉ.मनीषा डुडेजा सहित सभी स्टॉफ सदस्यों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। पतंजलि योग समिति, पानीपत जिला प्रभारी व मुख्य योग प्रशिक्षक, हरियाणा योग आयोग से अशोक अरोड़ा ने सभी को प्राकृतिक चिकित्सा व एक्यूप्रेशर की बारीकियों के बारे में समझाया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से सरसों के तेल की दो बूंदे रोजाना नाभि व नाक में लगाने से कई बीमारियां दूर भागती हैं। उन्होंने पंच तत्वों वायु, अग्नि, जल, पृथ्वी और आकाश के बारे में बताया और बीमारियों को दूर भगाने में इन तत्वों के संबंधों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि मोटापा कम करने के लिए मिट्टी की पट्टी और प्राकृतिक साधनों के द्वारा बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है। मधुमेह, उच्च व निम्न रक्तचाप, हृदयाघात इत्यादि से बचाव के प्राकृतिक उपाय के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया। जल नेत्री, रबड़ नेत्री और सूत्र नेत्री के फायदों के साथ - साथ व्यवहारिक ज्ञान भी दिया। इस अवसर पर सामूहिक रूप से सूर्यनमस्कार का अभ्यास भी किया गया। प्रो.विवेक गुप्ता व प्रो शिखा ने मुख्य अतिथि अशोक अरोड़ा को पुष्पगुच्छ देकर व स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया व आभार व्यक्त किया। सांयकालीन सत्र में देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत फ़िल्म 'शेरशाह' दिखाकर सभी स्वयंसेवकों में जोश भरा गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर हॉल वंदे मातरम व भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। इस मौके पर प्रो.विवेक गुप्ता, डॉ.मनीषा डुडेजा, प्रो.शिखा, प्रो. पंकज चौधरी सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।