Arya P.G. College, Panipat

सात दिवसीय विशिष्ट एनएसएस शिविर के चौथे दिन गांव सिवाह में रैली व नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक


Image

आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आर्य कॉलेज में चलाए जा रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन सिवाह गांववासियों को 'आत्मनिर्भर भारत' के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ गांव की गलियों से रैली निकाली गई। सभी एनएसएस स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर गांववासियों को वित्तीय साक्षरता/साक्षरता अभियान के अंतर्गत पेटीएम, फोनपे, गूगल पे, अमेजॉन सहित डिजिटल तरीकों के लेनदेन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से विद्यार्थियों को वास्तविक परिस्थितियों के बारे जानकारी मिलती है और विद्यार्थी परिपक्व बनते हैं। उन्होंने एन.एस.एस समन्वयक प्रो. विवेक गुप्ता व डॉ.मनीषा डुडेजा सहित सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। एन.एस.एस प्रभारी प्रो. विवेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सांयकालीन सत्र में ' मेरा वोट मेरा अधिकार ' विषय पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को वोट के बारे में जागरूक किया गया। स्वयंसेविका दीक्षा और ममता ने हरियाणवी डांस, राहुल ने रागिनी, मानसी, हिमांशी, हर्ष व पलक ने कविता ज्योति, सारिका, निशा ने गीतों के माध्यम से सभी दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं थिएटर आर्ट ग्रुप से प्रवेश त्यागी व कविता ने एसिड अटैक पर अपनी प्रस्तुति से सभी का ध्यान आकर्षित किया। डॉ.मनीषा डुडेजा ने मंच संचालन कर अपनी अहम भूमिका निभाई और सभी गांववासियों विशेष रूप से सरपंच खुशदिल कादियान व वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र भारद्वाज के अपार सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रो. विवेक गुप्ता व डॉ.मनीषा डुडेजा, प्रो. सुनील, प्रो. सोनू ढुल, शिखा, अंजलि गुप्ता, श्वेता शर्मा, शीनू गुप्ता, सुमेर व निर्मला सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।