Arya P.G. College, Panipat

निवेशक जागरूकता कार्यक्रम विषय पर हुआ राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन


Image

कैरियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल,एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल व एसोसिएशन ऑफ मल्टी फंड ऑफ इंडिया ¼एएमफआई) और सिक्योरटी एंड एक्सचेंज् बोर्ड ऑफ इंडिया ¼एसएबीइ) के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन करवाया गया। वेबिनार का विषय इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम रहा। वेबिनार में मुख्य वक्ता के तौर मुंबई से कॉरपोरेट ट्रेनर पंकज श्रीवास्तव रहे। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि जब भी संगठित व्यवसाय की बात होती है सबसे पहले पूंजी निवेश और निवेशक ही हमारे मन-मस्तिष्क में आते हैं। पूंजी निवेशक हजारों की संख्या में अनेकानेक संगठित व्यवसायिक संस्थानों में अपनी पूंजी लगाते हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों व प्राध्यापकों के लिए होते रहने चाहिए।मुख्य वक्ता पंकज श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में निवेश के जरूरी पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस उम्र से वित्तीय योजना बनानी शुरू करनी चाहिए व निवेश करने से पहले किन-किन पहलुओं को ध्यान में रखना चाहिए, निवेश प्रक्रिया के बारे में उन्होंने बताया की पूंजी बाजार में किस प्रकार निवेश किया जाना चाहिए। इस अवसर पर कोटक सिक्योरिटीज से पंकज शर्मा भी वेबिनार में जुड़े व प्रतिभागियों की समस्याओं का निवारण भी किया। एफडीपी सेल के समन्वयक प्रो.पंकज चौधरी ने बताया कि निवेश जागरूकता इस अनिश्चितताओं के दौर में बहुत जरूरी है। निवेश करने के लिए वित्तीय साक्षरता व प्लानिंग पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का वेबिनार में जुडने पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर प्रो.सतबीर सिंह, आस्था गुप्ता, डॉ. मनीषा ढूढेजा, डॉ. रजनी शर्मा समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।इस अवसर पर कॉलेज की आईक्यूएसी सेल के समन्वयक प्रो. सतबीर सिंह, एफडीपी सेल के समन्वयक प्रो.पंकज चौधरी, डॉ. मनीषा ढूढेजा, विकास काठपाल समेत सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।