Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज निधि ने ताइक्वांडो में जीता गोल्ड मेडल


Image

आर्य स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने 14 से 15 फरवरी को आयोजित इंटर कॉलेज कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो टूर्नामेंट में गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक जीतकर  कॉलेज का नाम रोशन किया। टूर्नामेंट में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। सभी विजेता खिलाडियों का महाविद्यालय प्रांगण पहुंचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने भव्य स्वागत कर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने इस शानदार उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.नरेश सैनी ,प्राध्यापिका मामनी सैनी, प्राध्यापक डॉ.राजेश टूर्ण, कोच राजेन्द्र देसवाल व सचिन सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। जानकारी देते प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड मेडल , दो सिल्वर मेडल तीन ब्रॉन्ज मेडल जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया बी.ए प्रथम वर्ष की निधि ने गोल्ड मेडल, लीजा ने सिल्वर मेडल, बी.ए द्वितीय वर्ष की हिमांती ने सिल्वर मेडल, बी.ए प्रथम वर्ष ऑनर्स की दिवयांशी ने ब्रॉन्ज मेडल, बी.ए प्रथम वर्ष के दीपांशु ने ब्रॉन्ज मेडल, बी.कॉम अंतिम वर्ष के विजय ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थी शैक्षणिक क्षेत्रों के साथ-साथ खेल के क्षेत्रों में भी महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं, जो कि हमारे लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर डॉ. रामनिवास, कोच राजेन्द्र देसवाल सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।