Arya P.G. College, Panipat

आर्य महाविद्यालय के पीजीडीसीए के विद्यार्थी छाए केयूके की मेरिट सूची में


Image

आर्य स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के पीजीडीसीए के विद्यार्थियों ने केयूके की मेरिट सूची में नाम दर्ज करवाकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने इस शानदार उपलब्धि के लिए कंप्यूटर साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.आदिति मित्तल सहित अन्य स्टॉफ सदस्यों को बधाई दी व विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। जानकारी देते हुए प्राचार्य ने बताया कि केयूके टॉप टेन की सूची में छात्रा राधिका ने 666 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान, छात्र सुमित कुमार ने 647 अंक प्राप्त कर आठवां स्थान, छात्र सौरभ ने 633 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान, छात्र कार्तिक पालीवाल ने 632 अंक प्राप्त कर 11 वां स्थान, प्राची सिंह ने 630 अंक प्राप्त कर बाहरवां स्थान, छात्रा अंजलि ने 625 अंक प्राप्त कर 14 वां स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में बताया कि हमें निरंतर कड़ी मेहनत करके आगे बढ़ते रहना चाहिए, साथी हमें लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने से हमें सफलता अवश्य मिलती है। इस अवसर पर डॉ.मीनल तालस, डॉ.अनुराधा, प्रो.अदिति मित्तल, प्रो. विकास काठपाल, प्रो. प्रिया शर्मा, प्रो. पूनम सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।