Arya P.G. College, Panipat

सात दिवसीय विशिष्ट एनएसएस शिविर के दूसरे दिन योग व प्राणायाम के साथ हुई लैंगिक असमानता विषय पर चर्चा


Image

आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आर्य कॉलेज में चलाए जा रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत योग व प्राणायाम के साथ हुई। पतंजलि योग समिति, पानीपत जिला प्रभारी व मुख्य योग प्रशिक्षक, हरियाणा योग आयोग से अशोक अरोड़ा ने योग व प्राणायाम के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने भस्त्रिका, कपालभाती,  शीतली व शीतकारी, अनुलोम-विलोम, उज्जैयी, भ्रामरी इत्यादि प्राणायाम करवाते हुए इन सबके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रातःकालीन सत्र में अन्तर्राष्ट्रीय संस्था ब्रेकथ्रू से मुकेश दिगानी, प्रदीप बंसल व भारती ने शिरकत की। उन्होंने 'लैंगिक असमानता' विषय पर समूह-चर्चा की। उन्होंने बताया कि हमें बेटे व बेटियों को समान रूप से देखना चाहिए। हरियाणा में भ्रूण हत्या में लगातार कमी आ रही है व लोग जागरूक हो रहे हैं। उन्होंने सावित्री बाई फुले के जीवन का उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह से उन्होंने लड़कियों की शिक्षा पर जोर दिया। साथ ही आह्वान किया कि हमें महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। यह सत्र काफी संवादात्मक रहा। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से विद्यार्थियों का चौतरफा विकास होता है। उन्होंने एन.एस.एस समन्वयक प्रो. विवेक गुप्ता, डॉ.मनीषा डूडेजा सहित सभी स्टॉफ सदस्यों को बधाई दी। सांयकालीन सत्र में 'बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एन.एस.एस समन्वयक प्रो. विवेक गुप्ता ने बताया कि इस तरह के शिविरों से भाईचारे व एकता की भावना भी उत्पन्न होती है। इस मौके पर प्रो. सुनील, शिखा, अंजलि, श्वेता शर्मा, शीनू सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।